1- चकबंदी दिवस, देहरादून 2012

कर्मयोगी चकबंदी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब जी के विचारो को जन-जन तक पहुचाने के लिए 01 मार्च 2012 को “चकबंदी दिवस” की स्थापना सामाजिक मुद्दों का अध्ययन करने वाले युवा कपिल डोभाल द्वारा की गई. इसका मुख्य उद्देश्य था कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में चकबंदी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके एवं इस दिवस में माध्यम से उन लोगो को भी समाज में सामने लाया जा सके जिन्होंने माटी के प्रति फ़र्ज़ की कड़ी में अपना जीवन स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाने के लिए न्योछावर कर दिया हो. इस कार्यक्रम के लिए लोगो से अपील की गई थी कि चकबंदी के समर्थन में अपने अपने घरो में दिये मोमबत्ती आदि जलाये एवं बिभिन्न माध्यमो से प्रचार करे . इस अवसर पर देहरादून के दून अस्पताल में मरीजो को बितरण का कार्यं भी रखा गया था . read more...