EVENTS

1- चकबंदी दिवस, देहरादून 2012

i1 March 2012

कर्मयोगी चकबंदी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब जी के विचारो को जन-जन तक पहुचाने के लिए 01 मार्च 2012 को “चकबंदी दिवस” की स्थापना सामाजिक मुद्दों का अध्ययन करने वाले युवा कपिल डोभाल द्वारा की गई. इसका मुख्य उद्देश्य था कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में चकबंदी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके एवं इस दिवस में माध्यम से उन लोगो को भी समाज में सामने लाया जा सके जिन्होंने माटी के प्रति फ़र्ज़ की कड़ी में अपना जीवन स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाने के लिए न्योछावर कर दिया हो. इस कार्यक्रम के लिए लोगो से अपील की गई थी कि चकबंदी के समर्थन में अपने अपने घरो में दिये मोमबत्ती आदि जलाये एवं बिभिन्न माध्यमो से प्रचार करे . इस अवसर पर देहरादून के दून अस्पताल में मरीजो को बितरण का कार्यं भी रखा गया था .     read more...

2- पुस्तिका विमोचन, श्रीनगर गढ़वाल. 2012

i June 2, 2012

चकबन्दी के बारे में अगर हम बात करें, तो एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक बता देगा कि, चकबन्दी बिखरे हुए खेतों को संहत (इकट्ठा) करना ही चकबन्दी है। यदि हम पूछें कि यह कैसे की जाती है, तो सम्भवतया एक प्रतिशत व्यक्ति भी यह नहीं बता पायेंगे। हकीकत यह है कि जब किसी ग्राम की चकबन्दी हो जाती है, तब ही वहां के कृषक समझ पाते हैं कि उनके यहां चकबन्दी कैसे की गयी। read more...

3- चकबंदी दिवस, गाँधी पार्क देहरादून 2013

i May 30

चकबन्दी के समर्थन एंव गरीब जी के सम्मान में मनाया जायेगा 01 मार्च को पहली वर्षगाँठ के रूप में ‘‘चकबन्दी दिवस’’ पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड के स्वर्णिम भविष्य के लिए 1975 से प्रयासरत अपने जीवन की सम्पूर्ण खुशियाँ न्यौछावर करने वाले चकबन्दी आंदोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब जी के सम्मान और चकबन्दी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गत वर्ष 1मार्च 2012 से शुरू की गई मुहीम ‘‘चकबन्दी दिवस’’ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसहयोग से मनाया जायेगा।
read more...

4- मीटिंग गढ़वाल भवन नई दिल्ली चकबंदी दिवस के सम्बन्ध में 2014

i May 23

जंतर मंतर नई दिल्ली में 1 मार्च 2014 को आयोजित होने वाले चकबंदी दिवस के सम्बन्ध में दिल्ली के गढ़वाल भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे की प्रचार प्रसार से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों हेतु चर्चा की गई ..इस चर्चा में मुख्या रूप से वरिष्ठ पत्रकार श्री देव सिंह रावत , हेमंत नेगी . प्रदीप रावत . देवेंदर बिष्ट धीरेंदर अधिकारी, दीपक असवाल, विनोद मनकोटी, नॉएडा से श्री नेगी जी , कपिल डोभाल एवं एल मोहन कोठियाल उपस्थित हुए. चकबंदी दिवस के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने के लिए उत्तराँचल प्रवासी युवा समिति ने जिम्मेदारी ली . read more...

5- चकबंदी दिवस, जंतर मंतर, नई दिल्ली 2014

i May 3

चकबन्दी दिवस 01 मार्च 2014 जंतर मंतर नई दिल्ली उत्तराखंड में खेतों की चकबन्दी को लेकर ‘‘गरीब क्रान्ति’’ के कार्यकर्ताओं द्वारा जन्तर मन्तर नई दिल्ली में ‘‘चकबंदी दिवस’’ का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तराखंड से जुड़े कई जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में प्रवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्थित गांधी समाधि पर प्रार्थना से शुरू हुई। जिसमें चकबंदी नेता गणेश सिंह गरीब, सर्वोदयी नेता धूम सिंह नेगी, बीज बचाओ आन्दोलन के विजय जड़धारी, मैती आन्दोलन के कल्याण सिंह रावत, किसान महासभा के गिरजा पाठक, किसान फैडरेशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत,पूर्व महाप्रबन्धक गढ़वाल मंडल विकास निगम सीएस नेगी, पूर्व बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी कुंवर सिंह भंडारी,वरिष्ठ पत्रकार शंकर भाटिया, गरीब क्रान्ति के सहसंयोजक सतपाल नेगी आदि ने भाग लिया। read more...

6- चकबंदी गोष्ठी, गढ़वाल भवन देहरादून 2013

i May 3

7- दो दिवसीय चकबंदी मंथन शिविर पौड़ी 2014

i May 3

कार्यक्रम
चकबन्दी मंथन शिविर
आयोजन स्थल: संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, पौडी
दिनांक: 7 अक्टूबर, 2014 सोमवार
पंजीकरण- प्रातः 9.00 बजे से
उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत एवं परिचय प्रेक्षागृह में
9.30 बजे प्रातः से
प्रदर्शनी - चकबन्दी आन्दोलन समाचार पत्र पत्रिकाओं में (स्केटिंग हाल में)
शुभारम्भ- 9.45 बजे
read more...

8- ब्लाक स्तरीय चकबंदी जनजागरूकता कार्यकम धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल 2015

i May 3

9- चकबंदी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह गरीब जी का जन्मदिवस 01 मार्च २०१५

i May 3

गणेश सिंह गरीब जी के जन्म दिवस पर विशेष और माधो सिंह को मिल गया समृद्धि का ब्रह्मास़्त्र ..... सुबह से बारिश की हल्की फुहारों के साथ चकबन्दी समर्थक गाँधी पार्क पहुँचे और 12.15 बजे ...गणेश सिंह गरीब के 79 वें जन्म दिन का वैनर मुख्य गेंट पर लगता है और थोड़ी देर में ब्रह्मकमल टीम के 13 सदस्यों द्वारा गोल घेरे में ....नाटक देखो नाटक देखो.....देव लोक में देवता चिंतित हैं इस पृथ्वी के प्रति ...वहीं उत्तराखण्ड में लाचार किसान किसान माधों सिंह, परिवार नाखुश , परेशानी रूपी कही राक्षस माधो सिंह को घेरे हुये .......फिर चुनाव व वक्त नेताजी हमारा नेता कैसा हो बच्ची सिंह जैसा हो ....और बच्ची सिंह भी माधा सिंह को तरह तरह के झूठे वादे दिलाकर चुनाव जीत जाता है. read more...

10- चकबंदी दिवस, टाउन हाल, देहरादून 2015

i May 3

चकबंदी दिवस टाउन हाल देहरादून 2015
गरीब क्रांति अभियान के द्धारा आज द्रोण नगरी के नगर निगम सभागार में चकबंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दूर दराज से आये चकबंदी अभियान के समर्थक कार्यकर्ता और स्वावलंबन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोग जुटे. चकबंदी दिवस आयोजन का इस वर्ष की थीम “उत्पादन से स्वालंबन व समृद्धि” रखी गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पारंपरिक वा| यंत्र ढोल दमाऊं एवं रणसिंघा के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई. इसके बाद शहीद स्मारक से ढोल दमाऊं एवं रणसिंघा के साथ नगर निगम टाउन हाल तक जुलूस निकाला गया. read more...

11- ब्लाक स्तरीय चकबंदी जनजागरूकता कार्यकम बीरोखाल पौड़ी गढ़वाल 2015

i May 3

बीरोंखाल में चकबन्दी जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न
बीरोंखाल 27.06.2015 गरीब क्रान्ति अभियान के बैनर के तले विकास खण्ड स्तर पर ‘‘कैसे आबाद हो ख्ेात व कैसे रुके पलायन व चकबन्दी’’ की भूमिका को लेकर आयोजित जनजागरूकता गोष्ठी में आज प्रतिभागियों एवं वक्ताओं ने कई बहूमूल्य सुझाव दिये। मुख्य अतिथि गणेश गरीब जी उत्तराखण्ड में पलायन की त्रासदी पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि समय रहते हुऐ यदि चकबन्दी नहीं की गयी तो उत्तराखण्ड में बाकी बचे हुऐ लोग भी पलायन करने में मजबूर हो जोयेगें उन्होने विकासखण्ड बीरोंखाल के विभिन्न ग्रामों से आये प्रधानों, क्षेत्र एंव जिला पचायत सदस्यों व समाजिक कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे जनता को चकबन्दी का सन्देष गांव गांव पहंुचाने का प्रयास करें क्योकि अन्ततः चकबन्दी क्षेत्रों में ही लागू होना है read more...

12- जिला स्तरीय चकबंदी गोष्ठी अल्मोड़ा, सितम्बर 2015

i May 3

उत्तराखण्ड राज्य भी हिमाचल की तरह संभावनाओं से परिपूर्ण है किन्तु भूमिसुधार और चकबन्दी के न होने से पहाड़ी अंचल में हताशा व निराशा का माहौल है। जितनी जल्दी इनका समाधान चकबन्दी होगा उतनी जल्द पहाड़ में कृषि व बागवानी की राह आसान होगी। इन विसंगतियों दूर करने की लगातार मांग होने से सरकार अब राज्य में चकबन्दी करने जा रही है। बिखरी खेती के कारण पर्वतीय क्षेत्र में कृषि के अलाभकारी होने से लोग खेती छोड़ते जा रहे जिससे बंजर और गांव खण्डहरों तब्दील होते जा रहे हैं। यह स्थिति इस नये पृथक राज्य के लिये पीड़ाजनक है। राज्य में पलायन की विकराल समस्या चकबन्दी में निहित है जिसकी मांग सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन विगत चार दशकों से उठा रहे हैं। विशेष रूप से चकबन्दी नेता गणेशसिंह ‘गरीब’ की द्वारा आरम्भ की गई यह मुहिम अब रंग लाई रही है और चकबन्दी अब आम जन मानस में चर्चा के केन्द्र में है। read more...

13- ब्लाक स्तरीय चकबंदी जनजागरूकता कार्यक्रम, चौबट्टाखाल (एकेश्वर)

i May 3

चैबट्टाखाल में आयोजित ब्लाक स्तरीय चकबन्दी जागरूकता कार्यक्रम “गाँव की बात किसान के साथ”
मान्यवर,
सादर अभिवादन। राज्य के पर्वतीय अंचल में भूमि बिखराव के कारण पैदा हो रही विसंगतियों दूर करने के लिये सरकार अब राज्य में चकबन्दी करने जा रही है। बिखरी खेती की वजह से पर्वतीय क्षेत्र में कृषि के अलाभकारी होने से खेत निरन्तर बंजर और गांव खण्डहर होते जा रहे हैं। यह स्थिति पृथक राज्य के लिये पीड़ादायक है। राज्य में पलायन की विकराल समस्या के निदान का विकल्प मात्र चकबन्दी है। चकबन्दी की मांग सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन विगत चार दशकों से उठा रहे हैं। चकबन्दी नेता गणेशसिंह ‘गरीब’ की द्वारा आरम्भ की गई यह मुहिम अब रंग लाई है और चकबन्दी अब आम जन मानस में चर्चा के केन्द्र में है जिस पर सरकार ने विधेयक तैयार कर लिया है। read more...

14- काव्य गोष्ठी नै मौल्यार कु रैबार गढ़वाल भवन नई दिल्ली

i May 3

15- ब्लाक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल 2015

i May 3

चकबन्दी से ही होगा गाँव खुशहाल तो राज्य खुशहाल का सपना साकार - जगमोहन डांगी
कलजीखालः चकबन्दी के प्रति ग्रामीण समाज में जागरूकता का प्रसार हो और वह इसे अपनाने के लिये आगे बढे़ इसे महसूस करते हुये गरीब क्रान्ति अभियान द्वारा ब्लाक स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में 24 नवम्बर को कलजीखाल में “गाँव की बात किसान के साथ” कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में किसानों ओर जनप्रतिनिधियों की कई सवाल भी उठायेे गये तो कई सुझाव भी सामने रखे गये। read more...

16- ब्लाक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम गैरसैण चमोली गढ़वाल 2015

i May 3

खेती की वास्तविक समस्याओं को समझने व उनके निराकरण के साथ चकबन्दी पर जोर
गैरसैंण,: गरीब क्रांति अभियान द्वारा गांव की बात किसानों के साथ आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में खेती की वास्तविक समस्याओं को समझने व उनके निराकरण के साथ चकबन्दी पर जोर दिया गया।पर्यावरण कार्यकर्ता हेम गैरोला ने कहा चकबन्दी का उत्तराखण्ड में पुराना अनुभव है और आजादी से पहले ओपनिवेशिक सरकार ने उत्तराखण्ड में शिल्पकार ग्राम चकबन्दी के आधार पर ही बसाये थे। जिनमें आरक्षित वन से 66 लाख नाली भूमि पर विभिन्न जिलों में गांव बसे। उन्होनें कहा पलायन और खेतों की अनुत्पादकता को अलग अलग वर्गीकृत करना होगा। उन्होनें कहा गैरसैंण क्षेत्र में 5976 हैक्टेयर कृषि भूमि में 2 लाख 80 हजार खेत है यह खुशी की बात है कि सभी खेत आबाद हैं। read more...

17- ग्राम स्तरीय चकबंदी जनजागरूकता गोष्ठी कांडाखाल पौड़ी गढ़वाल 2015

i May 3

सरकार की दीर्घकालीन जनउपेक्षा नक्सलवाद को जन्म देती है : कपिल डोभाल
संकुचित भावना और एकजुटता की कमी पलायन का मुख्य कारण
सरकार बंद करे खाद्यान योजना
गरीब क्रांति अभियान द्वारा गांव की बात किसानों के साथ आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में खेती की वास्तविक समस्याओं को समझने व उनके निराकरण के साथ चकबन्दी पर जोर दिया गया।पर्यावरण कार्यकर्ता हेम गैरोला ने कहा चकबन्दी का उत्तराखण्ड में पुराना अनुभव है और आजादी से पहले ओपनिवेशिक सरकार ने उत्तराखण्ड में शिल्पकार ग्राम चकबन्दी के आधार पर ही बसाये थे। जिनमें आरक्षित वन से 66 लाख नाली भूमि पर विभिन्न जिलों में गांव बसे। उन्होनें कहा पलायन और खेतों की अनुत्पादकता को अलग अलग वर्गीकृत करना होगा। उन्होनें कहा गैरसैंण क्षेत्र में 5976 हैक्टेयर कृषि भूमि में 2 लाख 80 हजार खेत है यह खुशी की बात है कि सभी खेत आबाद हैं। read more...